राष्ट्रीय: सीबीआई ने पुडुचेरी में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

पुडुचेरी, 22 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई करते हुए पुडुचेरी में लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) और एक अन्य व्यक्ति को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने आरोपी के कार्यालय से 1 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। सीबीआई ने यह मामला 21 अगस्त को दर्ज किया था, जिसमें सरकारी अधिकारी, एक निजी कंपनी के तीन कर्मचारी, एक अन्य व्यक्ति और कुछ अज्ञात सरकारी एवं निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई के मुताबिक, आरोपी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से एक निजी कंपनी से 1 लाख रुपए की अवैध रिश्वत की मांग की थी।
यह कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तहत त्रिची में एक सड़क निर्माण का ठेका ले चुकी है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को दो लेबर लाइसेंस की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने पुडुचेरी स्थित असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन लाइसेंस न होने के कारण कंपनी का भुगतान एनएचएआई से रुका हुआ था।
सीबीआई ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो आरोपी सरकारी अधिकारी और उसके संपर्क में आए अन्य व्यक्ति को ट्रैक किया गया। छापेमारी के दौरान सरकारी अधिकारी के कार्यालय कक्ष से 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, जो कथित तौर पर रिश्वत की रकम थी।
इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुडुचेरी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के आधिकारिक कार्यालय और आवासीय परिसर के अलावा, तमिलनाडु के थेनी स्थित निजी कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इन छापों के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए।
इसके साथ ही, आरोपी अधिकारी के राजस्थान स्थित पैतृक निवास पर भी तलाशी अभियान अभी जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 7:16 PM IST