राजनीति: भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव बनाने के लिए लाया गया संविधान संशोधन बिल अजय राय

लखनऊ, 22 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को अपराध के गंभीर आरोपों के बाद पद से हटाए जाने वाला बिल पेश किया था। इस बिल का विपक्ष के तमाम दल विरोध कर रहे हैं।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह संविधान संशोधन बिल भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव बनाने के लिए लाया गया है, क्योंकि सहयोगी दल उसका साथ छोड़ सकते हैं। इस विधेयक के जरिए सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना चाहती है।
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राय ने कहा, "इसके लिए एक उचित योजना बनानी चाहिए और आवारा कुत्तों को संरक्षित करना चाहिए।" उन्होंने इस मुद्दे पर संवेदनशील और व्यवस्थित दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने यूपी सरकार पर शिक्षा के व्यावसायीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक नियुक्तियां कर रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य के लिए हानिकारक है। राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के बजाय इसका व्यवसायीकरण कर रही है, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए नुकसानदायक है।"
अजय राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह आम लोगों से मिलते-जुलते हैं, उनकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गांधी परिवार के साथ अतीत में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पूरा देश उनकी सुरक्षा चाहता है। राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
इसके अलावा अजय राय ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मिलीभगत से खाद को नेपाल भेजा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसान और मजदूर खाद के लिए तरस रहे हैं, जबकि इसे मोटे दामों पर विदेश में बेचा जा रहा है। सरकार तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 10:01 PM IST