बॉलीवुड: रेजिना कैसेंड्रा ने 'द वाइव्स' का पहला शेड्यूल पूरा किया

रेजिना कैसेंड्रा ने द वाइव्स का पहला शेड्यूल पूरा किया
वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' और 'जाट' फिल्म में दमदार किरदार निभाकर सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइव्स' का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है।

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' और 'जाट' फिल्म में दमदार किरदार निभाकर सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइव्स' का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है।

रेजिना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'पर्दे के पीछे' की कुछ मजेदार तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी थी। तस्वीर में वह काले रंग के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं, उनके हाथ में 'द वाइव्स' लिखा क्लैपरबोर्ड था।

रेजिना ने फिल्म की शूटिंग के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "'द वाइव्स' के शेड्यूल को पूरा करना मेरे लिए एक रोलर-कोस्टर जैसा था। पिछले एक महीने से मैं हिंदी और तमिल के बीच संतुलन बना रही हूं। एक सफल शेड्यूल से दूसरे शेड्यूल की ओर बढ़ रही हूं। जहां बॉलीवुड में मैं मधुर भंडारकर के साथ 'द वाइव्स' कर रही हूं, वहीं कोलिवुड (तमिल सिनेमा) में सुंदर. सी. के साथ 'मूकुथी अम्मन 2' की शूटिंग कर रही हूं। मुझे अलग-अलग दुनियाओं के बीच आना-जाना पसंद है। यही वो जिंदगी है जो मैंने अपने लिए चाही थी। मैं अपने सपने को जी रही हूं।"

बता दें, फिल्म 'द वाइव्स' का निर्देशन मधुर भंडारकर कर रहे हैं। यह फिल्म बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की चमकदार लेकिन उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी को दिखाती है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि इन स्टार वाइव्स की जिंदगी के पीछे क्या-क्या छुपे हुए सच, बड़े विवाद और उनकी शाही लाइफस्टाइल होती है।

रेजिना के साथ इस फिल्म में मौनी रॉय, सोनाली कुलकर्णी और अन्य उम्दा कलाकार शामिल हैं। इस वजह से यह फिल्म मधुर भंडारकर की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।

ड्रामा, सस्पेंस और रियलिज्म के शानदार मिश्रण से बनी इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। वहीं, इसका दूसरा शेड्यूल जल्दी ही शुरू होगा।

इससे पहले रेजिना ने अपने 20 साल के फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा था, “मेरा सफर प्रेरणादायक और विनम्र अनुभवों से भरा रहा है। मुझे अलग-अलग भाषाओं में काम करने के कई अच्छे मौके मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। जब मैं आज अपने पुराने काम को देखती हूं तो मुझे खुशी होती है। हालांकि ये सफर आसान नहीं था। कई बार मुझे खुद पर शक हुआ, लगा कि मैं खुद की और दूसरों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं एक बच्ची थी और वो दौर बहुत अलग था।”

रेजिना ने यह भी बताया कि लंबे समय तक उन्हें लगता था कि काश कोई मेंटर (मार्गदर्शक) होता। लेकिन फिर उन्होंने खुद ही सीखने और आगे बढ़ने की जिम्मेदारी ली, और अपने अनुभवों से सब कुछ सीखा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story