राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना शर्मनाक तोखन साहू

रायपुर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज एफआईआर ने देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।
इस मुद्दे पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। प्रधानमंत्री ने भारत माता का मान-सम्मान पूरे विश्व में स्थापित किया है। वह इस राष्ट्र की तरक्की और 140 करोड़ देशवासियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुके हैं। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए शर्मनाक है।
तोखन साहू ने इस घटना को विपक्ष की हताशा और निराशा बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का बयान दर्शाता है कि विपक्षी दल अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और इस तरह की हरकतों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "सत्ता के लोभी अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी कर सकते हैं। जिनके साथ पूजा पाल काम कर रही थीं, उन्होंने ही उन पर आरोप लगाए। यह दर्शाता है कि विपक्ष किस कदर निराशा और हताशा में डूबा हुआ है।"
वहीं, तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर बिहार की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और जदयू नेताओं ने इस मामले में राजद की कड़ी आलोचना की है, जबकि राजद नेताओं ने इसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2025 7:29 PM IST