अपराध: अमेठी में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सुलझा, महिला और पति गिरफ्तार

अमेठी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 21 अगस्त को डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में एक मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
अब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस अब आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, यह खौफनाक घटना रुदौली गांव में उस वक्त हुई, जब रामा देवी अपने बेटे आकाश सरोज के साथ खेत में काम करने गई थीं। उसी दौरान रामा देवी के देवर रामराज सरोज, उसकी पत्नी रामलली और उनकी दो नाबालिग बेटियों ने खेत में पहुंचकर उन पर गंभीर आरोप लगाए।
रामराज का कहना था कि रामा देवी और आकाश ने उनके धान के खेत में कीटनाशक डाल दिए, जिससे उनकी फसल खराब हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मामूली कहासुनी ने खूनी खेल का रूप ले लिया।
गुस्से में आकर रामराज और उसके परिवार ने रामा देवी और आकाश पर लाठी-डंडों और लोहे की धारदार डाई से हमला कर दिया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद रामराज अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मौके से फरार हो गया। अमेठी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया। शनिवार दोपहर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "21 अगस्त को रुदौली गांव में हुई इस दुखद घटना में रामा देवी और उनके बेटे आकाश सरोज की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उन पर फसल खराब करने का इल्जाम लगाया और फिर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला किया। हमारी टीमों ने कड़ी मेहनत से आरोपियों रामराज और उनकी पत्नी रामलली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दो नाबालिग बेटियों को भी हिरासत में लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल डंडा और धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2025 11:53 PM IST