राजनीति: विपक्ष को विधेयक का समर्थन करना चाहिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल

विपक्ष को विधेयक का समर्थन करना चाहिए  केंद्रीय मंत्री मेघवाल
संसद में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री को 30 दिन से अधिक जेल में रहने पर पद से हटाने का विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक का विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्ष के रवैए की केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने निंदा करते हुए कहा है कि यह प्रगतिशील विधेयक है और विपक्ष को इसका समर्थन करना चाहिए।

इंदौर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। संसद में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री को 30 दिन से अधिक जेल में रहने पर पद से हटाने का विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक का विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्ष के रवैए की केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने निंदा करते हुए कहा है कि यह प्रगतिशील विधेयक है और विपक्ष को इसका समर्थन करना चाहिए।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'सिंदूर' का पौधा लगाया। इसके साथ ही इंदौर द्वारा जिस तरह से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, उसकी तारीफ भी की।

केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अभिनव पहल है, विधेयक सदन में पेश किया जा चुका है और संयुक्त संसदीय समिति के पास जाएगा, इसमें प्रावधान है कि कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री किसी अपराध में सजा पाए हैं और पांच साल या उससे अधिक की सजा तय है तथा 30 दिन तक न्यायालय से जमानत नहीं मिलती है तो वह स्वयं इस पद पर नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक शानदार और प्रोग्रेसिव पहल है। इसका तो विपक्ष को समर्थन करना चाहिए। इसका विपक्ष ने विरोध किया। इसका आशय साफ है कि क्या विपक्ष भ्रष्टाचार के पक्ष में है? विपक्ष विधेयक को तो पढ़ता नहीं है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब न्यायालय सजा देगा और 30 दिन तक जमानत नहीं होगी, तब इस विधेयक के अनुसार कार्रवाई होगी।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हुई। यह चर्चा शानदार रही। 'ऑपरेशन सिंदूर' से सेना ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया, प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृत्व किया, इसकी चर्चा हुई। सत्र के बाद इंदौर में आकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला और यहां सिंदूर का पौधा लगाया है।

इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित इंदौर शहर के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मंत्री विजयवर्गीय ने भी इस दौरान मंच से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि अर्जुन राम मेघवाल ने गरीबी से उठकर यह मुकाम पाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story