राजनीति: राजद के दो विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे, जदयू ने कहा, 'अभी तो शुरुआत है' ‎

राजद के दो विधायक पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखे, जदयू ने कहा, अभी तो शुरुआत है   ‎
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। इसी बीच, जदयू ने राजद में बड़ी टूट की संभावना जताई है। ‎

‎पटना, 23 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। इसी बीच, जदयू ने राजद में बड़ी टूट की संभावना जताई है। ‎

‎दरअसल, शुक्रवार को गया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर के मंच साझा करने के बाद राजद सकते में है।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अभी तक तो विकास योजनाओं की गुगली चल रही थी, अब राजनीतिक ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी दो विधायक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंचासीन दिखे हैं। यह तो अभी शुरुआत है। आगे बहुत कुछ देखना शेष है। ‎

‎बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले एनडीए की चाल से राजद बैकफुट पर नजर आ रहा है। हालांकि, राजद भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाह रही है।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू पहले अपनी पार्टी और मुख्यमंत्री की कुर्सी बचा ले, यही काफी है। अगर तेजस्वी यादव अभी सिग्नल दे दें, तो जदयू का पूरा कुनबा ही बिखर जाएगा। उन्होंने जदयू को भाजपा से बचकर रहने की सलाह दी है। ‎

भाजपा के नेता पंकज सिंह कहते हैं कि राजद और कांग्रेस के डूबते नाव की सवारी कोई नहीं करना चाहता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस को 'लालटेन' लेकर उम्मीदवार खोजने के लिए निकलना होगा। जिस यात्रा पर दोनों युवराज निकले हैं, वह इसी की एक बानगी है। ‎

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story