राजनीति: लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं अशोक चौधरी

लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं  अशोक चौधरी
बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब तक लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है।

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब तक लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है।

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस न केवल अपने पथ से भटक चुकी है, बल्कि पथभ्रष्ट भी हो चुकी है।

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह बाद में कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल हो गए।

उन्होंने आगे कहा, "जिस दिन से सीताराम केसरी ने लालू यादव से कांग्रेस का गठबंधन कराया है, कांग्रेस न सिर्फ अपना पथ भूल चुकी है, बल्कि बिहार में पथभ्रष्ट भी हो चुकी है। राहुल गांधी ने जिस लालू यादव के लिए अध्यादेश की कॉपी फाड़ी थी, आज उन्हीं के साथ बिहार में सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं।"

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' में जनसमूह उमड़ने के दावे को लेकर कहा कि जब राजीव गांधी पटना आए थे, तब गांधी मैदान में सबसे बड़ी भीड़ जुटी थी। कहा जाता है कि उस समय चार-साढ़े चार लाख की भीड़ जुटी थी। लेकिन, सबसे खराब प्रदर्शन उसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हुआ था।

उन्होंने कहा कि जनता जिसके साथ होती है, उसे विजयी बनाती है। लालू यादव कभी भी अपने गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार नहीं रहते हैं, जबकि नीतीश कुमार गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार रहते हैं।

उन्होंने 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को अगर बिहार की इतनी चिंता थी, तो उन्हें बिहार का दौरा पहले करना चाहिए था।

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यदि वे स्वयं दौरा करेंगे, तो कांग्रेस की बिहार में स्थिति कुछ सुधर सकती है, नहीं तो कोई उपाय नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story