राष्ट्रीय: विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा पीएम मोदी

विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा  पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राजसदन के मुखिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (राजा साहब) के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया।

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राजसदन के मुखिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (राजा साहब) के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के साथ मुलाकात की पुरानी फोटो भी शेयर की।

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और राजसदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें। ओम शांति!''

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखा, ''राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा यतीन्द्र जी सहित सभी शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। मेरी गहरी संवेदनाएं।''

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य तथा राजसदन अयोध्या के मुखिया राजा विमलेन्द्र प्रताप मोहन मिश्र ‘पप्पू भैया जी’ के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, राजसदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story