राष्ट्रीय: सूर्या हांसदा एनकाउंटर एनसीएसटी की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा रविवार को घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने हांसदा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अभी आयोग जानकारी एकत्रित कर रहा है।

गोड्डा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा रविवार को घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने हांसदा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अभी आयोग जानकारी एकत्रित कर रहा है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ एनकाउंटर स्थल बोआरीजोर इलाके का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। घटनास्थल से निकलकर उनकी टीम गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित डकैता गांव पहुंची, जहां उन्होंने सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी प्राप्त की।

आशा लकड़ा ने सूर्या नारायण हांसदा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की।

आशा लकड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी हम सारी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। सूर्या हांसदा के परिवार से मुलाकात हुई और उनकी मां, भाई, पत्नी और बच्चे, सबसे कुछ न कुछ जानकारी ली गई है। अब प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि आयोग अभी कुछ जानकारी नहीं देगा, क्योंकि हमारी जो संवैधानिक ताकत है, उसका उपयोग जरूरी करेंगे। अभी हमारी जांच जारी है।

वहीं, झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की कहानी सरासर झूठी है। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या सत्तारूढ़ दल, माफिया और पुलिस की साजिश का नतीजा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

मरांडी ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की थी। इसकी रिपोर्ट से यह साफ है कि हांसदा की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story