राजनीति: पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे को स्थानीय लोगों ने सराहा, कहा- 'भारत विकसित राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर'

अहमदाबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो किया और उसके बाद विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
पीएम मोदी की जनसभा के लिए निकोल क्षेत्र के हर चौराहे पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं, जिन पर प्रधानमंत्री का भाषण और रोड शो का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
मेवाड़ा पार्टी प्लॉट के पास भीड़ ने एलईडी स्क्रीन के सामने खड़े होकर और बैठकर उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री का भाषण सुना।
स्थानीय निवासी गौतम पटेल ने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वे गुजरात और पूरे देश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत के समग्र विकास, गुजरात की प्रगति और नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाओं पर जोर दिया।"
एक स्थानीय निवासी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद को मेगा सिटी के रूप में विकसित करने की बात कही। उनकी स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील ने मुझे प्रभावित किया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।"
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "प्रधानमंत्री का विजन भारत को आत्मनिर्भर और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है। उनके नेतृत्व में हम नंबर एक तक पहुंच सकते हैं। गुजरात के लिए 5,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।"
उन्होंने जीएसटी जैसे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये कदम सरकार की आर्थिक नीतियों को मजबूत करते हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन पर स्थानीय लोगों का उत्साह चरम पर था। एक व्यक्ति ने कहा, "वे हमारे पड़ोस में आए, यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम दोपहर दो बजे से उनका इंतजार कर रहे थे। जब वे पहुंचे, तो हमने 'वोकल फॉर लोकल,' 'जय हिंद,' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए।"
एक अन्य शख्स ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात आना हमारे लिए अविस्मरणीय पल है। हम उनके स्वागत में अभिभूत हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2025 10:51 PM IST