धर्म: कनॉट प्लेस स्थित गणेश मंदिर में सीएम रेखा ने किया दर्शन, दिल्लीवासियों के लिए की मंगलकामनाएं

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के लोग गणेश चतुर्थी के अवसर पर उत्साहित नजर आ रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा की और दिल्लीवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कनॉट प्लेस स्थित श्री गणेश मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दर्शन करने की तस्वीर पोस्ट की। एक तस्वीर में सीएम रेखा गुप्ता गणेश जी की आरती करती हुई दिख रही हैं, वहीं दूसरी तरफ में वो मंदिर में स्थित शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करती हुई नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वो मंदिर के कई पुजारियों के साथ नजर आईं।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कनॉट प्लेस स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा एवं दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगलमूर्ति गणपति के अनेक रूप जीवन में बुद्धि, विवेक, सफलता और समृद्धि का वरदान देते हैं। उनकी महिमा ही ऐसी है कि जहां विनायक विराजते हैं, वहां आनंद, सौभाग्य और मंगल का वास होता है।
दिल्लीवासियों के लिए मंगलकामना करते हुए उन्होंने लिखा, "हे गणपति बप्पा, दिल्ली के हर घर-आंगन को अपने आशीष से आलोकित करें और सबके जीवन में नई सफलताएं, नई खुशियां भर दें। गणपति बप्पा मोरया!"
सीएम रेखा गुप्ता ने इससे पहले किए एक अन्य पोस्ट में लिखा, "श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएं। विघ्नविनाशक, सिद्धिदायक, प्रथम पूज्य श्री गणपति आपके जीवन से हर विघ्न का अंत करें, सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य का वरदान दें। हे सिद्धिविनायक, आपकी कृपा से हर घर आनंद से भर जाए, हर प्रयास सिद्धि पाए। गणपति बप्पा मोरया!"
बता दें कि देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। राजनेता, एक्टर, क्रिकेटर समेत समाज के हर क्षेत्र के लोग गणेश जी की पूजा कर रहे हैं और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू हुई है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन, 6 सितंबर को होगा। यह त्योहार आमतौर पर 10 दिनों तक चलता है, जिसमें गणेश जी की स्थापना और विसर्जन शामिल होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 3:11 PM IST