राजनीति: 'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा प्रमोद कृष्णम

गाजियाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में भाव, जज्बा और प्रभाव की कमी है यानी यात्रा में आत्मा नहीं है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यह यात्रा बिहार में होने वाले चुनाव को देखकर निकाली जा रही है। वास्तविकता यह है कि इस यात्रा की कोई आत्मा ही नहीं है। यात्रा सिर्फ पैदल चलना, कार से चलना या किसी वाहन से चलना नहीं है। यात्रा का भाव, जज्बा और प्रभाव होता है, जो कि उसके अंदर नहीं है। यह यात्रा भीड़ जुटाने के लिए हो रही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण, चंद्रशेखर, स्वामी विवेकानंद, विनोबा भावे, महात्मा गांधी जैसी महान आत्माओं की यात्राएं थी, उसका सीधा प्रभाव भारत के आमजन पर पड़ता था, लेकिन बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' में आत्मा नहीं है, वह सिर्फ शरीर है।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा ही होगा। 'भारत जोड़ो यात्रा' के अंदर भारत को तोड़ने वालों को ही लेकर चले थे, वही हाल बिहार की यात्रा का होगा।
कृष्णम ने विपक्ष के प्रधानमंत्री के नाम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के पद की वैकेंसी 2029 तक खाली नहीं है। इस पद पर प्रधानमंत्री मोदी विराजमान हैं। राहुल गांधी के साथ चलने वाले वामपंथी हैं और वे राहुल को 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' दिखाते रहते हैं। पीएम मोदी को कुछ भी कह देने का नाम राजनीति नहीं है। विपक्ष पीएम मोदी को लेकर अनर्गल बयान देता रहता है। यह गलती उन्होंने 2014, 2019 और 2024 में की थी। जनता सब जानती है।
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग चोर है तो सबसे पहले विपक्ष के लोग लोकसभा से इस्तीफा दें, क्योंकि आप लोग इसी आयोग द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट से लोकसभा जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आयोग चोर है तो फिर राहुल गांधी की सीट वायनाड और रायबरेली से कैसे आ गई। विपक्ष को खुद नहीं पता कि वे करना क्या चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 9:21 PM IST