अंतरराष्ट्रीय: सीआईएफटीआईएस का अगले महीने पेइचिंग में आयोजन

सीआईएफटीआईएस का अगले महीने पेइचिंग में आयोजन
वर्ष 2025 में चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला (सीआईएफटीआईएस) 10 से 14 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा। अब सभी कार्य मूलतः तैयार हो चुके हैं।

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। वर्ष 2025 में चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला (सीआईएफटीआईएस) 10 से 14 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा। अब सभी कार्य मूलतः तैयार हो चुके हैं।

बताया जाता है कि 70 से अधिक देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन मंडप की स्थापना करेंगे। ऑस्ट्रेलिया पहली बार मुख्य अतिथि देश बनेगा और सीआईएफटीआईएस की स्थापना के बाद सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल गठित करेगा। चीन के सभी प्रांत और शहर मेले में भाग लेंगे। आनह्वी प्रांत मुख्य अतिथि प्रांत के रूप में सिलसिलेवार विशेष प्रदर्शनियों और गतिविधियों का आयोजन करेगा।

अब तक करीब 2,000 उद्यमों की ऑफलाइन प्रदर्शनी में भाग लेने की योजना है। इनमें करीब 500 फॉर्च्यून 500 कंपनियां और अग्रणी उद्यम शामिल हैं।

ध्यान रहे कि वर्तमान मेले में 100 से ज्यादा उद्यम 190 से अधिक नए उत्पाद और उपलब्धियां लॉन्च करेंगे। इसके साथ एआई और हरित नवाचार आदि क्षेत्रों में प्रदर्शन होंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story