राष्ट्रीय: पीएम मोदी को देखकर लगा जैसे भगवान खुद चलकर मेरे आंगन आए हों विलासाबा सिसोदिया

अहमदाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर से हजारों की संख्या में लोग फूल बरसा रहे थे। लोगों की भीड़ में एक महिला ने सबसे ज्यादा मीडिया का ध्यान खींचा। महिला ने प्रधानमंत्री की आरती उतारी और इस दौरान महिला की आंखों में आंसू आ गए।
महिला की इस मार्मिक तस्वीर ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। अब तस्वीर वायरल हो रही है। महिला ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि पीएम मोदी में भगवान की छवि दिखाई दी।
आरती उतारने वाली महिला विलासाबा सिसोदिया, निकोल में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके आदर्श हैं और हमारे जीवन में उनका बहुत सम्मान है। जब पीएम मोदी मेरे सामने से गुजरे, तो मैं खुद को रोक नहीं पाई। मैंने आरती की थाली ली थी और उनकी आरती उतारी। उसी समय पीएम मोदी ने भी नमस्ते करते हुए हाथ जोड़े। मैंने पीएम मोदी की छवि में भगवान के दर्शन किए।
विलासाबा सिसोदिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में भगवान का प्रतिबिंब दिखाई देता है। उनकी छवि, प्रतिष्ठा और हाव-भाव वैसा ही है। रोड शो के दौरान हर्षोल्लास था। मैं पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हूं। इस वजह से भाव-विभोर हो गई। मुझे लगा कि जैसे भगवान खुद चलकर मेरे आंगन आए हों। अंतिम क्षण में लगा कि पीएम मोदी की आरती उतारनी चाहिए, इसलिए मैंने ऐसा किया। इस दौरान कब मेरी आंखों में आंसू आ गए, पता ही नहीं चला। इस दौरान पीएम की नजर मुझ पर भी पड़ी। मेरे लिए यह गर्व की बात है।
विलासाबा सिसोदिया ने विपक्ष के प्रधानमंत्री के विरोध करने पर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। विरोध उसी व्यक्ति का होता है, जो काम करता है। प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास का काम कर रहे हैं। अब हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती। इसलिए उनका विरोध होता है। अगर भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी मुझे दिल्ली बुलाते हैं तो मैं अवश्य उनके दर्शन करने दिल्ली भी जाऊंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 10:39 PM IST