राजनीति: कांग्रेस ने की आरएसएस की छवि बिगाड़ने की कोशिश कृष्णा हेगड़े

कांग्रेस ने की आरएसएस की छवि बिगाड़ने की कोशिश कृष्णा हेगड़े
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की कथित साजिशों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही कहा कि आजादी के बाद से अगर किसी संगठन पर सबसे ज्यादा जुबानी हमले हुए तो वह आरएसएस है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है।

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की कथित साजिशों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही कहा कि आजादी के बाद से अगर किसी संगठन पर सबसे ज्यादा जुबानी हमले हुए तो वह आरएसएस है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है।

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसने बाढ़, आपदा और हर संकट में देश की सेवा की है। इसके बावजूद, कांग्रेस ने उसकी छवि खराब करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आरएसएस की प्रशंसा की है और समाज का प्रेम आज भी इस संगठन के साथ है।

कृष्णा हेगड़े ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की धरती पर किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई घुसपैठ करने की कोशिश करेगा तो भारतीय सेना उसे तुरंत खदेड़कर बाहर करेगी। सरकार और सेना देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं।

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी कृष्णा हेगड़े ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे भारत को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को अन्य देशों के साथ संबंध मजबूत कर नए व्यापारिक अवसर तलाशने चाहिए। खास तौर पर जापान जैसे देशों से व्यापारिक रिश्तों को गहरा कर इस घाटे की भरपाई की जा सकती है।

हेगड़े ने प्रधानमंत्री की हालिया जापान यात्रा को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और नीति निर्माताओं से मिलकर नए वैश्विक बाजार तलाशने की अपील की, ताकि भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो।

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल किए जाने पर हेगड़े ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसे कांग्रेस का प्रायोजित साजिश करार देते हुए निंदनीय बताया।

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं बताया है कि उनके परिवार को 140 से अधिक बार निशाना बनाया गया, लेकिन जनता ने हर बार भारी बहुमत से उनका समर्थन किया। अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पुलिस जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story