राजनीति: एनडीए को जिताने के लिए हो रही है वोटर अधिकार यात्रा ओपी राजभर

एनडीए को जिताने के लिए हो रही है वोटर अधिकार यात्रा ओपी राजभर
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह यात्रा बिहार में एनडीए को जिताने के लिए निकाली जा रही है।

लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह यात्रा बिहार में एनडीए को जिताने के लिए निकाली जा रही है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव को भाजपा की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि जब वह मध्य प्रदेश गए थे, तब उन्होंने भाषण दिया था कि कांग्रेस बहुत चालाक पार्टी है, उस पर भरोसा मत करना, उसने हमें धोखा दिया है और आपको भी धोखा देगी।

सपा प्रमुख ने तो कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया था, अब वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस के साथ जा रहे हैं तो वह भाजपा की बी टीम तो हुए।

तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा, "उनके पिता लालू प्रसाद यादव कांग्रेस को हमेशा कोसते थे, लेकिन अब तेजस्वी कांग्रेस के साथ हैं।" राजभर ने दावा किया, "इस यात्रा का मकसद बिहार में एनडीए की सरकार बनवाना है। ये लोग एनडीए को जिताने के लिए काम कर रहे हैं।"

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा लोकतंत्र के लिए खतरा है। राजनीति में इस तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने की सलाह पर उन्होंने कहा, "यह उनकी निजी राय है। सरकार अपना काम कर रही है और वे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। हम सभी अपना काम कर रहे हैं। यह एक स्वतंत्र भारत है; हर कोई स्वतंत्र है और किसी को भी रोका नहीं जा सकता। संभल रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान दंगे और नफरत के कारण पलायन हुआ, जिससे वहां की आबादी घटी है।"

काशी-मथुरा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि यह उनका निजी बयान है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर राजभर ने कहा कि पीएम भारत को मजबूत करने और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा पर राजभर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए इसे दगे हुए कारतूस करार दिया और दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हारने के बाद विपक्ष वोट चोरी और ईवीएम के मुद्दे उठाएगा, जो उनकी हताशा को दर्शाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story