राष्ट्रीय: इंडियन रोड्स कांग्रेस का हो 'भारतीय सड़क संघ नाम' केशव प्रसाद मौर्य

इंडियन रोड्स कांग्रेस का हो भारतीय सड़क संघ नाम  केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लखनऊ में साफ शब्दों में कहा कि इंडियन रोड्स कांग्रेस का नाम बदलकर भारतीय सड़क संघ रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटपटे नामों से छुटकारा मिलना चाहिए।

लखनऊ, 29 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लखनऊ में साफ शब्दों में कहा कि इंडियन रोड्स कांग्रेस का नाम बदलकर भारतीय सड़क संघ रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटपटे नामों से छुटकारा मिलना चाहिए।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) एवं ग्रीन टेक्नोलॉजी सेमिनार में केशव मौर्य ने कहा कि इंडियन रोड्स कांग्रेस का नाम बदलकर भारतीय सड़क संघ रखने की पैरवी की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कें राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत प्रदेश ने नए कीर्तिमान गढ़े हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश सड़क क्रांति कर रहा है। आज एफडीआर तकनीक से बनी सड़कें किसानों की खुशहाली और गांवों की तरक्की की गारंटी बन चुकी हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ राजनीति करते हैं, लेकिन हम विकास करते हैं। हर घर तक नल पहुंचा, अब हर घर तक सड़क पहुंचेगी। यह हमारी प्रतिबद्धता है।

उन्होंने दावा किया कि एफडीआर तकनीक से बनी सड़कें न सिर्फ सस्ती और टिकाऊ हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन भी बनाए रखती हैं। हमने 6000 किलोमीटर सड़कों में नई तकनीक से 90 लाख घन मीटर गिट्टी और 700 लाख लीटर डीजल की बचत की है। यही असली देशभक्ति है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2000 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। उस सपने को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश अब पूरे देश के लिए आदर्श बन गया है। एफडीआर तकनीक का यूपी मॉडल आज दूसरे राज्य भी अपनाने पर मजबूर हैं। देश व प्रदेश में रोड नेटवर्क, रेल मार्ग, हवाई यातायात व जल मार्ग के क्षेत्र में डबल इंजन सरकार में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। एफडीआर तकनीक से बनी सड़क अधिक टिकाऊ होती है। यूपी सड़क निर्माण की नई तकनीक व पर्यावरण के दृष्टिकोण से देश के लिए एक आदर्श साबित हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story