राजनीति: करनाल में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन राहुल गांधी का पुतला फूंका, माफी की मांग

करनाल में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन राहुल गांधी का पुतला फूंका, माफी की मांग
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर हरियाणा के करनाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राहुल गांधी का पूतला फूंका और माफी की मांग की।

करनाल, 1 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर हरियाणा के करनाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राहुल गांधी का पूतला फूंका और माफी की मांग की।

प्रधानमंत्री की मां पर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा ने करनाल में जोरदार प्रदर्शन किया। वाल्मीकि चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन की अगुवाई करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने की। उन्होंने इस मामले में राहुल गांधी से माफी की मांग की और चेताया कि जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे, तब तक ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे।

प्रदर्शन के दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने कहा, "राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे। भारत माता को हम मां से बढ़कर मानते हैं, यहां मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है। क्या राहुल गांधी अपनी मां के लिए ऐसी भाषा सुनना पसंद करेंगे? उनकी सहमति से उनके मंच से ऐसी गालियां दी गईं।" उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

भाजपा जिला प्रधान प्रवीण लाठर ने कहा, "भाजपा कार्यकर्ता हमेशा सड़कों पर रहते हैं। हम कांग्रेस को माफी मांगने के लिए मजबूर करेंगे। अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, तो प्रदर्शन और तेज होंगे।" उन्होंने इस भाषा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है।

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के मंच से एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद रिजवी ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया। दरभंगा पुलिस ने रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। भाजपा ने इसे कांग्रेस की 'नीच राजनीति' करार देते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story