राजनीति: पंजाब में 'आप' की अंदरूनी कलह उजागर, विधायक पठानमाजरा बोले– मेरी आवाज दबाने की कोशिश

पंजाब में आप की अंदरूनी कलह उजागर, विधायक पठानमाजरा बोले– मेरी आवाज दबाने की कोशिश
पंजाब के सनौर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी ही सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने आईपीसी 376 के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने यह बात कही।

पटियाला, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के सनौर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी ही सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने आईपीसी 376 के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने यह बात कही।

विधायक पठानमाजरा ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आई आम आदमी पार्टी की टीम पंजाब पर शासन करना चाहती है और इसके लिए उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

फेसबुक लाइव के दौरान पठानमाजरा ने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ बोल रहा हूं, इसीलिए मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। पुलिस अब मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंच चुकी है।

विधायक के इन आरोपों ने न केवल पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है, बल्कि पार्टी के अंदरूनी मतभेद भी उजागर कर दिए हैं। पठानमाजरा ने इशारों-इशारों में साफ किया कि उनकी नाराज़गी पार्टी नेतृत्व से है और यह मामला उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है।

वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है और दर्ज केस के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इससे पहले, उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए नदी की सफाई के मुद्दे पर वरिष्ठ नौकरशाहों की आलोचना की थी।

पठानमाजरा ने कहा था कि दिल्ली के नेताओं को लगता है कि वे मुझे विजिलेंस जांच और मुकदमों की धमकी देकर डरा सकते हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि सभी विधायक आपके साथ हैं। अगर आप आज मेरी बात नहीं मानेंगे, तो बहुत देर हो जाएगी। मैं पार्टी का सिपाही रहा हूं। वे तानाशाह हैं। वे विधायकों पर कार्रवाई कर रहे हैं। मेरे साथ ऐसा करके वे सभी विधायकों को एक संदेश देना चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story