राजनीति: जीएसटी स्लैब में मामूली कमी से जनता को कोई खास राहत नहीं दीपक बैज

रायपुर, 4 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुरू से ही जीएसटी को लेकर चेतावनी देते रहे हैं कि यह आम जनता और उद्योगों के लिए नुकसानदायक है।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि 11 साल तक जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के बाद अब केंद्र सरकार को महंगाई की समस्या याद आई है, लेकिन जीएसटी स्लैब में मामूली कमी से जनता को कोई खास राहत नहीं मिलने वाली।
बैज ने कहा, "राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था, और यह सच साबित हुआ। इस टैक्स ने कई छोटे-बड़े उद्योगों को बर्बाद कर दिया, व्यापारियों को परेशान किया और महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया। सरकार ने जीएसटी स्लैब में मामूली बदलाव कर जनता को राहत देने का ढोंग किया है, लेकिन यह नाकाफी है।"
उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी क्यों नहीं कर रही, जो आम जनता की सबसे बड़ी जरूरत है। केंद्र सरकार का यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की कोशिश मात्र है, लेकिन यह जनता को भ्रमित करने से ज्यादा कुछ नहीं। 11 साल तक जनता को लूटने के बाद अब सरकार की यह दिखावटी कोशिश कोई फायदा नहीं पहुंचाएगी। बिहार में जनता सब समझ रही है और वहां डैमेज कंट्रोल नहीं हो पाएगा।"
दीपक बैज ने यह भी आरोप लगाया कि जीएसटी लागू होने के बाद से छोटे व्यापारी और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जीएसटी की जटिल संरचना और भारी-भरकम टैक्स ने उद्योगों को बंद होने के कगार पर ला दिया। सरकार को चाहिए कि वह पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए और टैक्स में भारी कटौती करे, ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके।"
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह जीएसटी को और सरल बनाए, ताकि छोटे व्यापारियों और आम जनता पर बोझ कम हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जनता के हित में आवाज उठाती रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। जनता से मेरी अपील है की वह सरकार की दिखावटी नीतियों को समझे और इन्हें सबक सिखाने का काम करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2025 7:24 PM IST