राजनीति: बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत नीरज कुमार

बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत नीरज कुमार
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेसियों द्वारा बिहारी के अपमान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है। साथ ही, उनकी टिप्पणियों को "निराधार" बताया है।

पटना, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेसियों द्वारा बिहारी के अपमान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है। साथ ही, उनकी टिप्पणियों को "निराधार" बताया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा, "कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या निराधार बात कही है? बिहार ने देश के विकास और प्रगति में अपनी भूमिका निभाई है और देश की आजादी में भी अपनी भूमिका निभाई है।"

उन्होंने कहा कि बिहार ने लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बिहार को दागी और कत्ल वाला हाथ नहीं चाहिए, बल्कि प्रतिष्ठित हाथों की जरूरत है।

उन्होंने आगे दावा किया कि बिहार का "अपमान" करना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बिहार को "छोटा राज्य" कहा था। उन्होंने उस उदाहरण का भी जिक्र किया, जिसमें बिहार और "बीड़ी" की तुलना की गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि "केरल कांग्रेस के ट्वीट ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है। बिहार बीड़ी का पर्याय नहीं है। बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है, देवी सीता की धरती है, ज्ञान की धरती है, सम्राट अशोक की धरती है और सूफी संतों की धरती है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "जहां तक ​​इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का सवाल है, इसकी समीक्षा करने का अधिकार विदेश मंत्रालय के पास है। लेकिन हम यह ज़रूर जानते हैं कि कोई हमारे पक्ष में बोले या नहीं, प्रधानमंत्री की चिंता राष्ट्रीय हित है और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story