अपराध: आतंकी फंडिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, सिमी से जुड़े अपराधी की संपत्ति जब्त

रायपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर के राजू खान की 6.34 लाख रुपए की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई।
ईडी ने बताया, "यह मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठनों स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के नेटवर्क से जुड़ा है। जांच खमतराई थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की।"
एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि कुछ बैंक खातों का इस्तेमाल पाकिस्तान में बैठे खालिद के निर्देश पर आतंकी फंडिंग के लिए किया जा रहा था। जांच में ईडी ने धीरज साव और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था।
वहीं इन खातों में जमा होने वाला पैसा भारत में जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे सिमी और आईएम से जुड़े संदिग्ध सदस्यों तक पहुंचाया जाता था।
जांच में यह भी सामने आया कि धीरज साव उर्फ धीरज कुमार, खालिद के इशारे पर कई बैंक खातों का गलत इस्तेमाल कर रहा था। वह अलग-अलग जगहों से नकद जमा करवाकर उसे आगे कई खातों में ट्रांसफर करता था। इस नेटवर्क में राजू खान एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहा था।
ईडी के अनुसार, राजू खान के बैंक खाते में 48,82,629 रुपए नकद जमा किए गए थे। वह इन पैसों को तुरंत निकालकर खालिद और धीरज साव के निर्देश पर दूसरे लोगों तक पहुंचाता था।
वहीं जांच में खुलासा हुआ कि इस रकम में से 42,47,888 रुपए उसने सिमी और आईएम से जुड़े लोगों तक पहुंचाए। इस काम के लिए राजू खान ने करीब 13 प्रतिशत कमीशन यानी 6,34,741 रुपए अपने पास रखे, जिसे 'अपराध से अर्जित आय' माना गया।
इस मामले में ईडी ने अब तक कुल 9,15,836 रुपए की चल और अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ईडी ने बताया है कि मामले की जांच अभी भी जारी है और इस आतंकी फंडिंग नेटवर्क से जुड़े कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 5:52 PM IST