धर्म: मुंबई गणेश विसर्जन के बाद जुहू बीच पर चलाया गया सफाई अभियान, अमृता फडणवीस ने दिया स्वच्छता का संदेश

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। गणेश विसर्जन के बाद मुंबई के जुहू चौपाटी पर दिव्याज फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने की। विसर्जन के बाद समुद्र तट पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए इस पहल को चलाया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने जुहू बीच पर सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान समुद्र किनारे विसर्जन के बाद फैली गंदगी को साफ करने का काम किया गया। इस अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, बीएमसी कमिश्नर, कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात और भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देशवासियों से स्वच्छता रखने की अपील की और सफाई अभियान को बड़े पैमाने पर शुरू किया। इसी का नतीजा है कि साफ-सफाई के लिए बड़ी तादाद में लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं। पीएम मोदी की वजह से पूरा देश जागरूक है।"
उन्होंने जुहू बीच पर चलाए गए स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "विसर्जन के बाद चलाए गए अभियान में बुजुर्ग, बच्चे, और बॉलीवुड के कलाकारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुझे खुशी है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों तक स्वच्छता का संदेश भी पहुंचा है। मैं सभी से अपील करूंगी कि साफ सफाई का ख्याल रखें।"
इस अभियान के तहत समुद्र किनारे बिखरे कचरे को हटाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य किया गया।
बता दें कि अनंत चतुर्दशी को गणेशोत्सव का समापन होता है। गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई भगवान गणेश की मूर्तियों को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है। भक्तगण ढोल-नगाड़ों, भक्ति भजनों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष के साथ गणेश जी को विदा करते हैं। इस विश्वास के साथ कि वे अगले वर्ष फिर आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 8:49 AM IST