राजनीति: 'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप

लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग और सरकार मिलकर धोखाधड़ी करके सरकार बना रहे हैं।
अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "देश भर में यह संदेश गया है कि चुनाव आयोग तथा सरकार मिलकर धोखाधड़ी कर रही हैं और सरकारें बना रही हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। चुनाव आयोग उनके निर्देशों और आदेशों के तहत काम कर रहा है और यह सब वोटर सत्यापन में धोखाधड़ी के जरिए हो रहा है। अब वे इसे पूरे देश में लागू करने जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जनता इसके खिलाफ है।"
'वोटर' अधिकार यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "देश भर में मुख्यालयों की यात्रा के बाद 'वोटर अधिकार रैली' हो रही है। इसका कार्यक्रम आज यूपी के सीतापुर में है। हम सभी सीतापुर पहुंचे हैं और यह यात्रा हर राज्य में हो रही है। देश भर में यह संदेश गया है कि यह सरकार वोट चोरी के आधार पर बनी है, वोट चुराकर बनाई गई है।"
अजय राय ने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "गुजरात मॉडल भी 'वोट चोरी' का मॉडल है। राहुल गांधी ने इस बात को प्रमुखता से उठाया है। गुजरात मॉडल लगातार फेल हो रहा है। हाल ही में मोरबी में एक पुल गिरा और कई लोगों की जानें भी गईं। अब शनिवार को एक रोपवे गिरा और इसमें भी कई लोग मारे गए। अब सरकार बनारस में भी रोपवे बनाने जा रही है। मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि वहां कोई रोपवे न बनाया जाए। बनारस के लोगों की जान की कीमत बहुत है। वहां जो रोपवे बनाया जा रहा है, ये काम गुजरात के ठेकेदार कर रहे हैं। हालांकि, महादेव हमारे रक्षक हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 12:22 PM IST