राजनीति: बीड़ी विवाद पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- भाजपा दे रही है बेवजह तूल

नई दिल्ली, 7 सितंबर(आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने केरल कांग्रेस की इकाई की ओर से बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर कहा कि भाजपा और उनके सहयोगी इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं, जबकि पोस्ट डिलीट हो चुका है और तेजस्वी यादव ने भी इसका खंडन किया।
राजद सांसद मनोज झा ने आईएएनएस से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि गोयल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग पूरे देश को बिहार बनाना चाहते हैं, जो संसद के रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बयान पर माफी क्यों नहीं मांगी।
केरल कांग्रेस के बीड़ी वाले पोस्ट को गलत ठहराते हुए राजद सांसद ने कहा कि इसे डिलीट कर दिया गया है और तेजस्वी यादव ने भी इसका खंडन किया, लेकिन गोयल का बयान इससे बड़ा अपमान है।
उन्होंने कहा कि बिहार को इंसाफ चाहिए और इस मुद्दे पर पूरा संघर्ष चल रहा है। कोई भी बीड़ी वाले बयान का समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन गोयल के बयान पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाए। राजद सांसद ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछा कि क्या उन्हें नहीं पता है कि नफरत फैलाने वाले लोग कौन हैं।
एसआईआर पर उन्होंने कहा कि कभी इसका विरोध नहीं किया, बल्कि इसकी अपारदर्शी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों से परामर्श के बाद ही कोई कदम उठाया जाना चाहिए। एसआईआर को लेकर हमारी चिंताओं पर सर्वोच्च न्यायालय ने भी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों के संबंध में दिखाई गई हठधर्मिता और अहंकार की भावना गलत थी।
श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ के मुद्दे पर कहा कि भाजपा और उनके सहयोगियों ने देश में इतना जहर बोया है कि हर गली में लोगों को बांटने का काम किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अशोक स्तंभ के साथ जो हुआ, उसे कोई कैसे जस्टिफाई कर सकता है। संविधान, राष्ट्रीय ध्वज और अशोक स्तंभ हर नागरिक के लिए सर्वोच्च हैं। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उन्हें नहीं पता कि नफरत का स्रोत क्या है और इसके कारोबारी कहां हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 7:44 PM IST