राष्ट्रीय: पुण्यतिथि राम जेठमलानी ने वकालत से लेकर राजनीति तक का बेबाक सफर किया तय, लालू के फैसले ने चौंका दिया था

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। देश के दिग्गज वकील राम जेठमलानी अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अदालत में अपनी तेज तर्रार दलीलों से वर्षों अपनी वकालत का लोहा मनवाया। एक रुपए की केस फीस से वकालत शुरू करने वाले राम जेठमलानी के जीवन में वो वक्त भी आया, जब हर क्लाइंट उनकी फीस को अफोर्ड नहीं कर सकता था। आइए जानते हैं राम जेठमलानी की पुण्यतिथि पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलू।
नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। राम जेठमलानी भारतीय राजनीति और विधि क्षेत्र में एक अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व माने जाते हैं। जेठमलानी ने करीब 75 साल वकालत की। उन्होंने बहुचर्चित नानावटी से लेकर इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस और फिर हर्षद मेहता का केस भी लड़ा था। राम जेठमलानी ने कोर्ट में आसाराम से लेकर अफजल गुरु तक की जबरदस्त पैरवी की थी। उनके क्लाइंट में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी शामिल थे।
उन्होंने 1993 के मुंबई दंगों से जुड़े टाडा मामले में फंसे संजय दत्त को बेल दिलवाई थी, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब दोनों के रिश्ते में खटास आ गई, हालांकि गलती का एहसास होने के बाद संजय दत्त के सामने उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े थे।
जेठमलानी ने कहा था कि संजय दत्त का लोकसभा सदस्य बनना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय ने 'इंडिया लीगल लाइव' पर राम जेठमलानी पर लिखे संस्मरण में कहा है कि भले ही जेठमलानी ने संजय दत्त को जमानत दिलवा दी थी, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे।
एक बार जेठमलानी ने संजय दत्त के खिलाफ प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि वे सांसद बनने लायक नहीं हैं। हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और फिर माफी भी मांगी थी।
उन्होंने अपने संस्मरण में लिखा कि एक मौका आया कि दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज में राम जेठमलानी और संजय दत्त आमने-सामने आ गए, क्योंकि दोनों अपनी-अपनी फ्लाइट की प्रतीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान जेठमलानी अपनी सीट से उठकर संजय दत्त के पास आए और रोने लगे। जेठमलानी ने संजय दत्त का हाथ पकड़कर कहा कि बेटा, तुम्हारे साथ मैंने अन्याय किया है। मैं तुमसे और तुम्हारे पिता से माफी मांगना चाहता हूं। दुर्भाग्य से तुम्हारे पिता (सुनील दत्त) इस दुनिया में नहीं है। कृपया मुझे माफ कर देना।
इस दौरान राम जेठमलानी को रोता देखकर संजय दत्त के आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने जेठमलानी के पैर छूते हुए कहा था कि मेरी किस्मत में जो लिखा था, वो हुआ। मेरे मन में आपके प्रति कोई कटुता नहीं है।
उनका पॉलिटिकल करियर में उतना ही दिलचस्प रहा, जितनी उनकी वकालत। वह न्यायपालिका, सरकार और यहां तक कि अपनी ही पार्टी की नीतियों पर भी खुलकर टिप्पणी करते थे।
भारत में आपातकाल (1975-77) के दौरान जेठमलानी बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1971 के आम चुनावों में उल्हासनगर निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।
उन्होंने 1980 के आम चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखी। 1985 के आम चुनाव में जेठमलानी अपनी सीट बरकरार नहीं रख सके। उन्हें सुनील दत्त से हार का सामना करना पड़ा। 1988 में, वे राज्यसभा के सदस्य बने। 1996 के चुनाव के बाद उन्हें केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया। 1998 में उन्हें केंद्रीय शहरी मामलों और रोजगार मंत्रालय का प्रभार दिया गया, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा कार्यकाल था। 1999 में उन्हें फिर से कानून मंत्री बनाया गया।
2004 में जेठमलानी ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आम चुनाव लड़ा। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि जेठमलानी चुनाव हार गए थे। बाद में 2010 में भाजपा ने उन्हें राजस्थान से राज्यसभा का टिकट दिया और वे चुने गए।
फिर एक वक्त आया, जब बेबाक विचारों के लिए मशहूर राम जेठमलानी को 2013 में पार्टी विरोधी टिप्पणी करने के कारण भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
राम जेठमलानी और लालू यादव के संबंध व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर मधुर रहे। 2016 में जब लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने उन्हें बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया तो राजनीतिक हलकों में इसकी काफी चर्चा हुई, क्योंकि राम जेठमलानी न तो राजद के नेता थे और न ही उनका बिहार से सीधा जुड़ाव था। हां, राम जेठमलानी ने चारा घोटाले से जुड़े केस समेत कई कानूनी मामलों में लालू का बचाव किया था।
राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री पर रह चुके हैं। वे चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव के भी वकील थे। उन्होंने लालू यादव से सिर्फ एक रुपए फीस ली, लेकिन उनकी एक अजीबोगरीब शर्त थी कि वे लालू के साथ ड्रिंक पर कुछ शाम बिताएंगे।
जेठमलानी को लालू यादव चाचा कहते थे और लालू ने कहा था कि चाचा खिलाते हैं, जबरदस्ती पिलाते हैं और केस भी जिताते हैं।
राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर 1923 को सिंध (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने भारत के विभाजन से पहले कराची में अपनी वकालत शुरू की थी। विभाजन के बाद वे मुंबई आ गए, जहां उन्होंने नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की। जेठमलानी का 8 सितंबर 2019 को निधन हो गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 7:59 PM IST