अपराध: बिहार मोतिहारी में अवैध हथियारों के साथ महिला गिरफ्तार

मोतिहारी, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर कई हथियार जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में हृदय यादव के घर में काफी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए हैं, जिससे किसी बड़ी अपराध की संभावना है। इस सूचना के आधार पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इस सूचना के सत्यापन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हृदय यादव के घर पर छापेमारी की गई। इस क्रम में तलाशी अभियान के दौरान उसके कमरे में स्थित एक बड़े बक्से से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा एवं राम जी यादव के कमरे से एक नाली बंदूक बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आने की भनक लगने के बाद हृदय यादव फरार हो गया। पुलिस ने राम जी यादव की पत्नी लालमुनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इधर, समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन कट्टे बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान इंद्रवारा निवासी विकास कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।
डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेघावी ने रविवार को बताया कि कृष्णा चौक पर दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने छानबीन की और दोनों आरोपियों के पास से तीन कट्टे बरामद किए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 8:45 PM IST