राजनीति: सोशल मीडिया पर आने वाली जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी झारखंड सरकार

रांची, 7 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सोशल मीडिया को और प्रभावी मंच बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने रविवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।
मंत्री बिरुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अब सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों और सूचनाओं को सीधे संबंधित विभाग, मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। उनके मुताबिक, इससे न केवल त्वरित बल्कि पारदर्शी कार्रवाई भी संभव हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि लोग अपनी वास्तविक समस्याओं को सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि उनका समाधान समय पर और सही स्तर पर किया जा सके। इसके लिए शिकायतों को सीधे टैग करके संबंधित विभागों तक पहुंचाना आवश्यक है।
मंत्री दीपक बिरुआ ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और जागरूक नागरिकों से अपील की कि किसी भी मुद्दे को साझा करते समय उसे संबंधित विभाग या मुख्यमंत्री तक भेजें। साथ ही, एक ही मामले को बार-बार पोस्ट करने से बचें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी साथी ने पहले से जानकारी दी है तो अन्य लोग उसका समर्थन या फॉलोअप करें। इससे प्रशासनिक कार्रवाई में तेजी आएगी और भ्रम की स्थिति से भी बचा जा सकेगा।
दीपक बिरुआ ने यह भी कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जनता की मदद का सशक्त माध्यम बनाया है। पिछले वर्षों में हजारों मामलों में मुख्यमंत्री ने सीधे हस्तक्षेप कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई है। अब इस प्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सकारात्मक और रचनात्मक इस्तेमाल कर झारखंड सरकार जनता तक बेहतर सेवाएं पहुंचाने की दिशा में नया अध्याय लिख रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 9:30 PM IST