राष्ट्रीय: गरीब कल्याण और मजबूत संगठन ही पार्टी की प्राथमिकता भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह

रायबरेली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को रायबरेली प्रवास के दौरान विभिन्न बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि गरीब, दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग की आर्थिक व सामाजिक मजबूती भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहते हुए भी गरीबों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। इनके कल्याण के नाम पर शुरू की गई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें गरीब कल्याण के एजेंडे पर कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर चलते हुए मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, पक्का मकान, शुद्ध पेयजल, मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से सशक्त किया है। बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करना भी पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल रही है।
इसी क्रम में धर्मपाल सिंह ने मंडल अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान देना होगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' के मंत्र को आधार बनाकर हर बूथ पर संगठन की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बूथ समितियों के पास मतदाता सूची की पूरी जानकारी होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचानी चाहिए। मंडल से लेकर बूथ तक सक्रिय संगठन ही भाजपा की असली पूंजी है। बैठक में सेवा पखवाड़ा, पंचायत चुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 9:30 PM IST