राजनीति: टीएमसी नेताओं को प्रशासन या संविधान की कोई परवाह नहीं एमएलए पवन सिंह

कोलकाता, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजनीति में मालदा जिले के टीएमसी विधायक और जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बॉक्सी ने भाजपा विधायक शंकर घोष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस विवादित बयान पर अब भाजपा विधायक पवन सिंह (भाटपाड़ा, उत्तर 24 परगना) ने प्रतिक्रिया दी है।
पवन सिंह ने कहा, "आज के दौर में टीएमसी नेता तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन फिर भी उनका व्यवहार ऐसा है जैसे उन्हें कानून या सरकार का कोई डर ही नहीं। एक विधायक होकर कोई इस तरह का बयान देता है कि एक भाजपा विधायक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाए। यह सोच ही बताती है कि टीएमसी नेताओं को प्रशासन या संविधान की कोई परवाह नहीं है।"
ने आगे कहा, "अगर यही बात भाजपा नेता की ओर से बोली गई होती, तो बहुत बड़ा मुद्दा हो जाता। अब्दुर रहीम बख्शी के ऊपर प्रशासनिक और संवैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।"
दूसरी तरफ, कटवा जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक रॉय ने कहा, "जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद में खड़े होकर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कह सकती हैं, तो टीएमसी नेताओं की ऐसी शर्मनाक और गैरकानूनी धमकियां अप्रत्याशित नहीं हैं। टीएमसी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले को लेकर डरी हुई है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रही हैं।"
अशोक रॉय ने आगे कहा कि टीएमसी का यह व्यवहार लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है और पूरी तरह अस्वीकार्य है। भाजपा कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और हिंसा की इस संस्कृति के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध बनाएंगे।
वहीं, इस विवाद के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से वीडियो क्लिप एकत्र किए हैं और बयान की पुष्टि के लिए उनकी जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना है और जांच पूरी होने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 10:00 PM IST