राजनीति: नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए नीतीश मिश्रा

नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए नीतीश मिश्रा
बिहार सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन की सराहना करते हुए कहा कि वे अंधेरे में डूबे बिहार को उजाले की ओर ले गए।

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन की सराहना करते हुए कहा कि वे अंधेरे में डूबे बिहार को उजाले की ओर ले गए।

मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा लिखित किताब 'बिहार है तैयार' का रविवार को विमोचन हुआ। इस किताब के लेखक और सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस किताब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2025 तक जो बदलाव हुए उसका उल्लेख किया गया है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपनी पुस्तक 'बिहार है तैयार: बदलाव की एक यात्रा 2005-2025' के बारे में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस किताब में उन्होंने 2005 से 2025 तक बिहार में हुए बदलावों के साथ-साथ भविष्य की संभावनाओं और विकसित भारत में बिहार के योगदान को विस्तार से उल्लेखित किया है।

उन्होंने अपने निजी अनुभवों के आधार पर किताब लिखी, जिसमें 1990 के दशक के बिहार के कठिन दौर, जब राज्य की बुनियादी संरचना चरमराई हुई थी और उस समय की चुनौतियों का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पाठकों को उस दौर की याद दिलाएगी और साथ ही यह भी दर्शाएगी कि कैसे 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंधेरे में डूबा बिहार मिला था, जिसे अब उड़ान के लिए तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस किताब में बिहार के विकास, नए निवेश और रोजगार के अवसरों की संभावनाओं पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस किताब में मैंने अपने 25 वर्षों के चुनावी राजनीति के अनुभव को सरल भाषा में साझा किया है, ताकि यह पुस्तक आम लोगों को पसंद आए और बिहार के पिछड़ेपन से प्रगति की ओर बढ़ने की कहानी को समझने में मदद करे।

इस किताब को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की विकास यात्रा को वर्ष 2005 से 2025 तक की कालावधि में समाहित करती है। इसमें उल्लेख है कि किस प्रकार दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदार प्रशासन और बिहारी जनमानस की अटूट इच्छाशक्ति ने बीते दो दशकों में राज्य में सकारात्मक बदलाव की ऐतिहासिक यात्रा को संभव बनाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Sept 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story