राजनीति: सीएम रेखा गुप्ता ने मातृभाषा के महत्व पर दिया जोर, दिल्ली को बताया 'संस्कृति का संगम'

सीएम रेखा गुप्ता ने मातृभाषा के महत्व पर दिया जोर, दिल्ली को बताया संस्कृति का संगम
दिल्ली में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मातृभाषा और सांस्कृतिक जुड़ाव पर जोर दिया। इस मौके पर बच्चों ने गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषाओं में प्रस्तुति दी।

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मातृभाषा और सांस्कृतिक जुड़ाव पर जोर दिया। इस मौके पर बच्चों ने गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषाओं में प्रस्तुति दी।

सीएम रेखा गुप्ता ने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषाओं की ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के शिक्षकों के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुईं। इन शिक्षकों ने अपनी मातृभूमि की भाषा और संस्कृति को दिल्ली में जीवित रखकर न केवल बच्चों को पहचान दी है, बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत को और भी समृद्ध किया है।"

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हर क्षेत्रीय भाषा, हर संस्कृति और हर परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जाए ताकि दिल्ली देश की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रतीक बनी रहे।"

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंच पर जब सुंदर-सुंदर बच्चों ने अपनी मातृभाषा में प्रस्तुति दी तो दिल से यही निकला कि सच में मातृभाषा जैसी कोई नहीं। जो मन बोलता है, वही अच्छा लगता है। बच्चे जब उसी भाषा में बोलना और सीखना शुरू करते हैं तो वही शब्द उनके जीवन की नींव बनते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में रह रहे बहुत से परिवार अलग-अलग राज्यों से आकर बसे हैं। कोई अपने माता-पिता के साथ आया, कोई दादा-दादी के साथ और कोई खुद अपने गांव-घर छोड़कर दिल्ली आया है, लेकिन बचपन में जो गांव की मिट्टी की खुशबू हमने महसूस की, वो आज के बच्चे शायद नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में रह रहे बच्चों को अब गांव के परिवेश जैसा माहौल नहीं मिलता, लेकिन जब यहां पर गढ़वाली, कुमाऊंनी जैसी भाषाएं सिखाई जाती हैं तो नई पीढ़ी का अपने गांव से रिश्ता फिर से जुड़ने लगता है। यह प्रयास बहुत सराहनीय है।"

रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि हर साल सभी राज्यों के सांस्कृतिक उत्सव दिल्ली में मनाए जाएंगे, ताकि यहां रहने वाले हर राज्य के लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहें। उन्होंने बताया कि 'उत्तराखंड उत्सव' भी अब दिल्ली की नियमित सांस्कृतिक का परंपरा बन गया है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली की खासियत को उजागर करते हुए कहा कि दिल्ली सिर्फ राजधानी नहीं, संस्कृति का संगम है। यहां हम सब मिलकर एक-दूसरे के त्योहारों को आदर और प्रेम से मनाते हैं। जैसे हाल ही में महाराष्ट्र की गणेश चतुर्थी दिल्ली में बड़े धूमधाम से मनाई गई। अब नवरात्रि आ रही है और इसकी रौनक भी गुजरात से कम नहीं होगी दिल्ली में।

उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी मातृभाषा और संस्कृति को जीवित रखें और नई पीढ़ी को भी इससे जोड़ें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Sept 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story