राजनीति: जदयू महासचिव मनीष वर्मा ने 'पीले रंग' को लेकर साधा निशाना, बोले, जनता को कर रहे गुमराह

पटना, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के अलौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू के महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कुछ लोग अलग-अलग तरीकों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने खास तौर पर पीले रंग की कुर्सी, पीले कपड़े और पीले स्कार्फ का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग इस रंग का दिखावा करके जनता के बीच पहुंचते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "ऐसे लोग आपको आकर्षक कार्ड देते हैं और दावा करते हैं कि इस कार्ड से आपको सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन सच्चाई यह है कि वे इन कार्डों के बहाने आपसे आधार नंबर और मोबाइल नंबर जैसी निजी जानकारी हासिल करना चाहते हैं। कई बार पहले भी ऐसे फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं, जहां लोगों के बैंक खातों से पैसे चोरी हो गए हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी कार्ड को न स्वीकारें और न ही अपने दस्तावेज किसी अनजान को दें।
मनीष कुमार वर्मा ने कहा, "जो लोग शराबबंदी हटाने की बात करते हैं, उनके बस्ते में किताबें नहीं, बल्कि शराब की बोतलें होती हैं।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग चाहते हैं कि आपके बच्चे शिक्षा की जगह नशे की राह पर चलें, लेकिन जदयू ऐसी सोच को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
इस मौके पर मनीष वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को इन फर्जीवाड़ों और गुमराह करने वाली चालों के खिलाफ सचेत करें। उन्होंने कहा कि जदयू की नीति जनता की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।
वहीं, दूसरी ओर राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कश्मीर में अशोक स्तंभ से जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे 'फालतू की बात' बताया और कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 10:36 PM IST