अपराध: दिल्ली गश्त के दौरान संदिग्ध आदिल गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को दबोचकर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है।

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को दबोचकर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है।

आरोपी की पहचान आदिल (23), निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 4 बजे शकरपुर थाने के हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी और कांस्टेबल अमृत लाल गश्त पर थे। इसी दौरान लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें स्कूटी पर दो युवक संदिग्ध हालत में घूमते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई, जो गीता कॉलोनी के अराम पार्क का रहने वाला है। पूछताछ में आदिल ने बताया कि उसने यह हथियार दिल्ली के शाहरुख नामक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने आदिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हथियार सप्लाई करने वाले शाहरुख की तलाश जारी है। स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

आरोपी आदिल ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह एक चिकन शॉप पर काम करता था। आदिल का पहले से ही एक आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें वह एक मामले में शामिल रहा है।

इस पूरे मामले की जांच एसआई विशाल को सौंपी गई है।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस के नॉर्थ-वेस्ट जिले की ऑपरेशन सेल ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर विजय कुमार की 30 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति को फ्रीज कर दिया। विजय कुमार को भरत नगर थाना क्षेत्र का बैड कैरेक्टर घोषित किया जा चुका है।

आरोपी विजय कुमार पिछले 7 सालों से ड्रग्स के धंधे में सक्रिय है। उस पर 11 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें 5 एनडीपीएस एक्ट से जुड़े हैं। वहीं, नितिन बद्धवान 8वीं तक पढ़ा है और पिछले 3 साल से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story