राजनीति: अहमदाबाद भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ माफी की मांग

अहमदाबाद  भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ माफी की मांग
गुजरात भाजपा प्रदेश इकाई की महिला नेताओं ने बिहार के दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में महिला कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया और राहुल गांधी से माफी की मांग की।

अहमदाबाद, 8 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात भाजपा प्रदेश इकाई की महिला नेताओं ने बिहार के दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में महिला कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया और राहुल गांधी से माफी की मांग की।

गुजरात भाजपा की सह प्रवक्ता श्रद्धा राजपूत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। राजनीति में कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन किसी के खिलाफ अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग गलत है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन ने इस घटना को देश के लिए असहनीय बताया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना के विरोध में अहमदाबाद में मातृशक्ति और नारी शक्ति ने एकजुट होकर विशाल रैली निकाली। हमने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को कड़ा संदेश दिया कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

कर्णावती शहर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. स्मिता बहन जोशी ने बताया कि सोमवार को कर्णावती शहर में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने एकत्रित होकर इस अपमानजनक घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऐसी घटनाएं न केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन हैं, बल्कि देश की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती हैं।

उन्होंने कहा, "बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का उपयोग बेहद शर्मनाक है। हमने 'हाय रे राहुल, हाय रे हाय' और 'राहुल गांधी माफी मांगो, शर्म करो' जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही, अहमदाबाद कलेक्टर कार्यालय में इस घटना के खिलाफ आवेदन भी जमा किया गया।"

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के अपमान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story