राजनीति: उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजद ने अभी तक अपना रुख तय नहीं किया है अरुण साहू

उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजद ने अभी तक अपना रुख तय नहीं किया है अरुण साहू
बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक अरुण साहू ने सोमवार को कहा कि बीजद ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव पर अभी तक अपना रुख तय नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी की संसदीय मामलों की समिति की बैठक हो चुकी है और सदस्यों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता सस्मित पात्रा के समक्ष अपने विचार रखे हैं, जबकि अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो द्वारा लिया जाएगा।

नई दिल्‍ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक अरुण साहू ने सोमवार को कहा कि बीजद ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव पर अभी तक अपना रुख तय नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी की संसदीय मामलों की समिति की बैठक हो चुकी है और सदस्यों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता सस्मित पात्रा के समक्ष अपने विचार रखे हैं, जबकि अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो द्वारा लिया जाएगा।

साहू ने कहा कि इस समय, पार्टी द्वारा आधिकारिक घोषणा किए जाने तक कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने आगे विश्वास व्यक्त किया कि जो भी निर्णय लिया जाएगा वह पार्टी के साथ-साथ ओडिशा के गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों के सर्वोत्तम हित में होगा।

उन्‍होंने कहा कि आगामी चुनाव आयोग की अधिसूचना और 10 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की निर्धारित बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद पार्टी स्थिति का विश्लेषण करेगी। अगर मतदाताओं को हटाने का प्रयास किया जाएगा, जैसा कि पहले हुआ था, तो हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि हमें पूरी उम्‍मीद है कि देश के सांसद और देश की संसद एक अच्‍छे व्‍यक्ति का चुनाव करेंगे, कानून के जानकार और उपराष्ट्रपति पद की महिमा को दोबारा स्‍थापित करने का चुनाव करेंगे। जगदीप धनखड़ सत्‍तापक्ष और विपक्ष का विश्‍वास जीत नहीं पाए। इंडिया गठबंधन के उम्‍मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश रहने के साथ कई संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं। हमें पूरी उम्‍मीद है कि सांसद अपने स्‍वविवेक से सुदर्शन रेड्डी का नाम प्रस्‍तावित करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के इंडिया गठबंधन के उम्‍मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे और राज्‍यसभा में दोबारा से संविधान की प्रतिस्‍थापना में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देंगे।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी निश्चित रूप से जीतेंगे और एनडीए के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे। सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं और विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्‍लॉक) के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story