अपराध: राजस्थान मावंडा के अजय बलाई की मौत के मामले में रैली, लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

नीमकाथाना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित मावंडा गांव के अजय कुमार बलाई की मौत के मामले में, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।
सर्व समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
सैकड़ों लोगों ने खेतड़ी मोड़ से नीमकाथाना उपखंड कार्यालय तक एक बड़ी आक्रोश रैली निकाली। रैली के बाद, प्रदर्शनकारियों ने उपखंड कार्यालय का घेराव किया और मुख्य गेट पर चढ़कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद कोर्ट के बाहर कोटपूतली स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और डीएसपी अनुज डाल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की।
काफी देर तक चली बहस के बाद, उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। लगभग आधे घंटे तक चली यह वार्ता असफल रही, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने फिर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वे अपना विरोध वापस नहीं लेंगे। उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में धीमी कार्रवाई कर रही है।
एसडीएम और डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और उन्होंने सड़क से जाम हटाया।
वहीं पुलिस का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि घटना के बाद भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 20 दिनों तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही एक बार पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना है। प्रशासन से वार्ता हुई है, और प्रशासन की तरफ से दस दिन का समय लिया गया है। दस दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि दस दिनों के अंदर अगर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Sept 2025 9:36 PM IST