अपराध: एक नाम, छह जिले एक्स-रे टेक्नीशियन का बड़ा फर्जीवाड़ा, एफआईआर दर्ज

एक नाम, छह जिले एक्स-रे टेक्नीशियन का बड़ा फर्जीवाड़ा, एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा मामला सामने आया है। आरटीआई से खुलासा हुआ कि एक ही नाम और पिता के नाम से छह अलग-अलग जिलों में एक्स-रे टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति लेकर सालों से वेतन उठाया जा रहा था। मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे ने आरोपियों के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

लखनऊ, 8 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा मामला सामने आया है। आरटीआई से खुलासा हुआ कि एक ही नाम और पिता के नाम से छह अलग-अलग जिलों में एक्स-रे टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति लेकर सालों से वेतन उठाया जा रहा था। मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे ने आरोपियों के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में विभाग में कूटरचित दस्तावेजों के जरिये नौकरी हासिल करने व विभाग को आर्थिक क्षति पहुचाने के आरोप में कार्यवाही की मांग की गई है। निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती-2016 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उप्र द्वारा 403 एक्स-रे टेक्नीशियन अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए सूची उपलब्ध करायी गयी थी।

सूची में जिसमें क्रमांक संख्या 80 पर अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह के नाम से 6 लोगों द्वारा फर्जी कूटरचित प्रपत्र तैयार कर कथित रूप से अर्पित सिंह के नाम पर विभिन्न जनपदों में नियुक्ति प्राप्त कर ली गई है। इनमें पहला व्यक्ति जनपद बलरामपुर में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, आधार कार्ड नम्बर-5254-4916-2718, निवासी मोहल्ला प्रतापनगर, पोस्ट शाहगंज, आगरा है। जबकि दूसरा जनपद फर्रुखाबाद में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह आधार कार्ड नम्बर-5008-0779-9459, निवासी-22, प्रतापनगर, शाहगंज, आगरा है।

इसी तरह तीसरा जनपद रामपुर में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, आधार कार्ड नम्बर-8970-27771-5487, निवासी-सी-22, प्रताप नगर, शाहगंज, आगरा और चौथा व्यक्ति जनपद बांदा में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, आधार कार्ड नम्बर 4968-2215-8342 निवासी सी 22, प्रतापनगर, शाहगंज, आगरा व पांचवां व्यक्ति जिला अमरोहा में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, आधार कार्ड नम्बर-3398-0733-7433 निवासी ग्राम नगला खुमानी, पोस्ट कुरावली, मैनपुरी तथा छठां व्यक्ति जनपद शामली में कथित अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, आधार कार्ड नं अप्राप्त गृह जनपद आगरा में नौकरी कर रहा है।

एफआईआर में कहा गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा फर्जी एवं कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त कर ली गयी एवं सन् 2016 से स्वास्थ्य विभाग से वेतन प्राप्त कर विभाग को आर्थिक क्षति पहुँचाई गयी है। अतः इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story