राष्ट्रीय: दिल्ली में आर्ट एग्जीबिशन देखने पहुंचे नवीन पटनायक, कलाकारों की सराहना

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक भव्य कला प्रदर्शनी ‘यात्राएं: प्राचीन समुद्री रेशम मार्ग’ का दौरा किया, जिसका एक वीडियो उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपना अनुभव साझा किया।
पटनायक ने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए न केवल प्रदर्शनी की सराहना की, बल्कि इसके माध्यम से भारत की गौरवशाली समुद्री विरासत को सामने लाने के प्रयास को भी सराहा। उन्होंने लिखा कि यह प्रदर्शनी विश्व प्रसिद्ध कला क्यूरेटर जया मणि द्वारा क्यूरेट की गई है, जिसमें दक्षिण एशिया के तटीय इलाकों, विशेषकर ओडिशा सहित भारत के अन्य तटीय राज्यों की प्राचीन कला, संस्कृति और व्यापारिक संबंधों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने लिखा कि यह प्रदर्शनी उन कलात्मक और सांस्कृतिक धागों को जोड़ने का कार्य करती है, जो सदियों पहले तटवर्ती क्षेत्रों के बीच पनपे थे और जिन्होंने भारत को वैश्विक व्यापार तथा संस्कृति का एक अहम केंद्र बनाया था।
प्रदर्शनी में विशेष रूप से केरल के प्रसिद्ध भित्ति चित्र कलाकार सुरेश मुथुकुलम और वस्त्र कलाकार गुंजन जैन के योगदान को सराहा। इन दोनों कलाकारों ने मिलकर इस प्रदर्शनी में प्राचीन भारतीय शिल्प, हथकरघा और चित्रकला की समृद्ध परंपराओं को जीवंत किया है।
पटनायक ने पोस्ट में उल्लेख किया कि यह प्रदर्शनी केवल कला का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक स्मृति को पुनर्जीवित करने का एक माध्यम है। यह उन ऐतिहासिक रिश्तों की याद दिलाती है जो भारत और समुद्री रेशम मार्ग पर बसे अन्य देशों के बीच रहे हैं।
प्रदर्शनी में ओडिशा की पारंपरिक कला और समुद्री इतिहास को खास स्थान दिया गया है, जो यह दर्शाता है कि कैसे ओडिशा प्राचीन काल में व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण केंद्र था। पटनायक ने उम्मीद जताई कि इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर मजबूती से प्रस्तुत करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Sept 2025 10:23 PM IST