बॉलीवुड: टैटू और बिखरे बालों में सपना चौधरी का सादगी भरा अंदाज, शानदार मैसेज दिया

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा की मशहूर डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में सपना ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश ड्रेस पहना है, जो उनकी पर्सनैलिटी को निखार रहा है। बालों को बिखरा हुआ छोड़ा गया है, जो एक नैचुरल वाइब दे रहा है। चेहरे पर कोई मेकअप नहीं, बस एक साफ-सुथरा लुक जो उनकी ऑरिजिनल ब्यूटी को हाइलाइट कर रहा है। हाथ पर बना टैटू इस सिंपल अंदाज में और भी आकर्षक लग रहा है।
सपना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "मुझे तभी आंकना जब तुम्हारा विचार मेरे बिल चुका सके। अगर नहीं, तो अपने काम से काम रखो।"
इन फोटोज पर फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। कोई कह रहा है 'क्वीन ऑफ हार्ट्स,' तो कोई 'नो मेकअप, फुल ग्रेस।'
सपना, जो मूल रूप से हरियाणा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से स्टारडम हासिल किया। सपना ने हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम किया था। टीम के बाकी रागनी कलाकारों के साथ वह हरियाणा और आस-पास के राज्यों में प्रोग्राम करती थीं।
सपना को पहली बार रागनी के स्टेज से इतर एक म्यूजिक वीडियो ने मशहूर बनाया। मोर म्यूजिक कंपनी के साथ उनका हरियाणवी गाना 'सॉलिड बॉडी रै' रिलीज हुआ। यह वीडियो हिट रहा और सपना सुपरहिट हो गईं।
सपना ने साल 2017 में 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया। इसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी। वह टीवी शो 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में भी नजर आई थीं। उसी साल उन्हें 'भांगओवर' फिल्म में आइटम डांस करने का मौका मिला। इसके बाद 2018 में वह अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। अभिनेत्री पुलकित सम्राट की फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ' में भी परफॉर्म करती हुई दिखी थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 12:44 PM IST