राजनीति: सिख डिप्टी कमिश्नर पर 'आप' विधायक मेहराज मलिक की अभद्र टिप्पणी, सिरसा ने की कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है और सिख समुदाय से जुड़े नेताओं ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो संदेश जारी कर मेहराज मलिक पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विधायक मेहराज मलिक, जो आम आदमी पार्टी से हैं, ने सिख डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह के खिलाफ बेहद घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने उनके पिता और सारे कुनबे पर अभद्र टिप्पणी की।
सिरसा ने आरोप लगाया कि जब से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को पंजाब के लोगों ने भगाया, तब से ये लोग अपने विधायकों के जरिए सिखों पर अभद्र टिप्पणी करवाने में जुटे हैं। मेहराज मलिक और उनके आकाओं में इतनी हिम्मत नहीं कि वे ऐसी बात कह सकें या ऐसा करने की सोच भी सकें।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की कि मेहराज मलिक के खिलाफ सिखों की भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया जाए और उनके आकाओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
सिरसा ने मेहराज मलिक को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि जिनके बल पर उछल रहे हो, वे भी आपको नहीं बचा पाएंगे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सिरसा ने लिखा, "आप विधायक मेहराज मलिक की सिखों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी 'आप' नेतृत्व की खतरनाक मानसिकता को उजागर करती है। जब से पंजाबियों ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के झूठे वादों को भारी बहुमत से नकार दिया है, तब से उनकी हताशा सिख समुदाय के प्रति खुली दुश्मनी में बदल गई है।"
उन्होंने आगे लिखा, "इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि आत्ममंथन करने के बजाय, 'आप' अहंकार और गाली-गलौज का रास्ता अपना रही हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से आग्रह करता हूं कि वे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उनके नफरत भरे भाषण और विभाजनकारी आचरण के लिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 2:32 PM IST












