राजनीति: बिहार में एनडीए से पहले के और आज के शासनकाल को देखेंगे, तभी सही मूल्यांकन होगा अर्जुन मुंडा

पटना, 10 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव तो चुनाव ही होता है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी बात रखेंगे। लेकिन एनडीए पूर्ण रूप से जीत के लिए आश्वस्त है।
पटना पहुंचे भाजपा के नेता अर्जुन मुंडा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार बुद्ध की भूमि रही है। यहां से दुनिया को बहुत कुछ समझने का मौका मिलता रहा है। लेकिन बिहार में एनडीए के पहले के शासनकाल और आज के शासनकाल को देखा जाएगा, तभी सही मूल्यांकन हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बुद्ध के बिहार को पूरे विश्व के अंदर अपनी पुरातन संस्कृति को जोड़कर फिर से नया संदेश दिया है। एनडीए सरकार ने अपने कार्यों और गवर्नेंस के माध्यम से यहां के लोगों के लिए सभी स्तरों पर काम करके दिखाया है। शासन के माध्यम से जनता के बीच काम कैसे किया जाए, यह दिखाया है।
उन्होंने कहा कि जनता भी एनडीए को लेकर आश्वस्त है कि एनडीए को फिर से लाकर बिहार को और प्रगति कैसे मिले, यह सुनिश्चित करेगी। उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के विजयी होने को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव जीते राधाकृष्णन को बहुत शालीन और सौम्य बताते हुए कहा कि उनमें विधायी कार्यों की अच्छी समझ है। उनके चुने जाने से देश के संसद में राज्यसभा को बहुत लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा, "देश को एक अच्छा उपराष्ट्रपति मिला है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसलिए जानता हूं, क्योंकि वे झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं। राज्यपाल रहते हुए उनके बहुत सारे विचारों को बहुत अच्छे ढंग से समझने का मौका मिला है। मैं उन्हें और प्रधानमंत्री सहित एनडीए को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 5:08 PM IST