आपदा: उत्तराखंड पीएम मोदी के आपदा क्षेत्र दौरे से पहले सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

देहरादून, 10 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का दौरा किया।
सीएम धामी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, और आपदा के इस कठिन समय में उनका मार्गदर्शन और सहयोग राज्य के लिए महत्वपूर्ण है।" उन्होंने साफ किया कि प्रधानमंत्री के दौरे से आपदा राहत कार्यों को और गति मिलेगी।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है।"
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "गुरुवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड आगमन पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं समीक्षा बैठक की तैयारियों का आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।"
इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड में आपदा के वक्त केंद्र सरकार की मदद की सराहना की थी और उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था, "जब भी उत्तराखंड पर कोई प्राकृतिक संकट आया है, केंद्र सरकार ने हमेशा आगे बढ़कर सहायता की है और राज्य का मनोबल बढ़ाया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्यवासियों के लिए हौसला बढ़ाने वाला होगा।"
बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। जहां एक ओर वाराणसी में पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
पीएम मोदी पहले वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। वे देहरादून जाएंगे और लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 7:16 PM IST