राष्ट्रीय: वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा डिस्टर्ब हैं राहुल गांधी

रायबरेली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा वाले डिस्टर्ब हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय देशभर में हमारा नारा “वोट चोर, गद्दी छोड़” गूंज रहा है। राहुल ने आरोप लगाया कि वोट चोरी का सच उजागर होने से भाजपा नेता बौखलाहट में हैं। उन्होंने कहा कि यह नारा अब जनता के बीच स्थापित हो चुका है और आने वाले दिनों में कांग्रेस विरोध के दौरान यह और भी नाटकीय रूप से साबित होगा।
राहुल गांधी ने प्रजापति समाज के सम्मेलन में भाजपा और आरएसएस को निशाने पर लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। लेकिन ये भाजपा-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि यह कभी आगे बढ़ें।"। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह चाहते हैं कि दलित वहीं पर रहें और अंबानी जहां हैं वहीं पर रहें। प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते।"
राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी जगह रोके जा रहे हैं। पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी समेत 90 प्रतिशत भारतीयों को रोका जा रहा है। आप लोगों को कॉर्पोरेट इंडिया, ब्यूरोक्रेसी और सरकार को चलाने से रोका जा रहा है। बड़े बड़े अस्पताल अपोलो, एस्कॉर्ट में से किसी एक मालिक का नाम बता दो। इनमें कोई ओबीसी नहीं मिलेगा। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपको बचाने का सिर्फ एक तरीका है वो है सवाल उठाना।
उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज 9 करोड़ की आबादी में हैं। आपने इतिहास पढ़ा है लेकिन उसमें आप कहीं पर नहीं हैं। प्रजापति समाज भारत के इतिहास में नहीं है। मैंने प्रजापति नाम शब्द इतिहास में नहीं पढ़ा। राहुल ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि पहले लोग कहते थे कि दाल में जरूर कुछ काला है। लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं थे। अब सबूत हैं। वोट चोरी हो रही है। इसे रोकना होगा। विरोध के बाद भी चुनाव आयोग तानाशाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 7:20 PM IST