अपराध: हरियाणा गेहूं गबन मामले में खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जांच जारी

करनाल, 10 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा में 68 लाख रुपए के सरकारी गेहूं का गबन करने के आरोप में एक खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2452 क्विंटल गेहूं बेचने का आरोप है, जिसके लिए उसने स्टॉक में कम वजन के बैग भरकर हेराफेरी की थी।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया। आरोप है कि जब शिकायत के आधार पर जांच की गई तो 50 किलो का बैग सिर्फ 25 किलो का निकला। इसके साथ ही कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया था।
कुंजपुरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि 6 सितंबर को शिकायत मिली थी, मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार गिरफ्तार किया गया। आरोपी कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाला था।
उन्होंने बताया कि आरोपी गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए उसमें पानी मिलाता था। कर्मचारियों ने जांच टीम को बताया कि डिलीवरी के समय वजन पूरा दिखाने के लिए गेहूं को पानी से भिगोया जाता था, ताकि चोरी पकड़ में न आए।
विक्रांत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे मामले में आगे की जांच की जा सके। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि एफएसओ की तरफ से प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने और उनकी कमेटी ने ही जांच करके रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया। इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि टीम बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी कि जो गेहूं का गबन हुआ है, वह कहां बेचा गया, कौन लिया और उसका क्या हुआ। जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक-एक पहलू की विशेष रूप से जांच की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 7:20 PM IST