राष्ट्रीय: बिहार पीएम मत्स्य संपदा योजना से लाभार्थी की आमदनी कई गुना बढ़ी, स्थानीय स्तर पर मिल रहा रोजगार

भागलपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) ने 5 साल पूरे कर लिए हैं। इसे 20 मई 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के मत्स्य पालन क्षेत्र में "नीली क्रांति" की शुरुआत करने के लिए ऐतिहासिक पहल के रूप में स्वीकृति दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएमएसवाई का शुभारंभ 10 सितंबर 2020 को किया था। इस योजना ने देशभर में मत्स्य पालन को नई पहचान दी है। बिहार के भागलपुर जिले में भी इस योजना का बड़ा असर दिख रहा है। इस योजना ने मत्स्य पालन को पर्यावरण अनुकूल, आर्थिक रूप से सक्षम और सामाजिक रूप से समावेशी बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
भागलपुर के लाभार्थी अमित कौशिक ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कोई भी बैंक कृषि लोन नहीं देना चाहता है। बैंकों को लगता है कि शायद किसान लोन चुका नहीं पाएगा। लोन के लिए परेशानी हुई थी। बैंक के अधिकारी कई बार आकलन करने के लिए आए, संतुष्ट होने के बाद ही लोन ग्रांट किया। 15 साल पहले निर्धारित एक हेक्टेयर तालाब निर्माण की लागत ही आज भी वही है, जबकि महंगाई दर बढ़ रही है, रेट रिवीजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि इसकी पहुंच ज्यादा लोगों तक हो।
अमित कौशिक ने योजना के तहत रीक्रिएशन पार्क के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मछली उत्पादन के साथ ही कई अन्य चीजों को जोड़कर पार्क का प्रतिरूप दिया गया है। इससे किसान की आमदनी बढ़ती है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसमें बोटिंग है, एंगलिंग प्वाइंट (जहां पर बैठकर लोग मछली पकड़ते हैं) है और चिल्ड्रन्स पार्क के साथ ही ओपन एयर जिम जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।
कौशिक ने आमदनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2017 में मेरा आईटीआर सिर्फ तीन लाख का था और नेटवर्थ 30 हजार। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से सस्ता लोन मिला। आज नेटवर्थ तीन करोड़ 10 लाख हो चुका है। आधुनिक खेती और मत्स्य पालन से कमाई कई गुना बढ़ी है। हमने 6 स्किल्ड और चार अनस्किल्ड लोगों को रोजगार भी दिया है। प्रधानमंत्री की योजनाओं ने किसानों की स्थिति पहले से कहीं बेहतर बना दी है।
जिला मत्स्य अधिकारी कृष्ण कन्हैया के मुताबिक इस योजना से राजस्व बढ़ा है, रोजगार सृजित हुए हैं और जिले से मछली की सप्लाई अब दूसरे राज्यों तक जा रही है। मत्स्य संपदा योजना से किसानों की आमदनी बढ़ रही है और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 9:17 PM IST