राजनीति: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वीर अब्दुल हमीद को दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित धामपुर में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का आठवां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वीर अब्दुल हमीद को सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे वीरों को सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है।
समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद धर्मेंद्र यादव ने वीर अब्दुल हमीद और उनकी पत्नी रसूलन बीबी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
नेपाल और बांग्लादेश पर हुए हमलों पर यादव ने कहा, "भारत के पड़ोसी देशों में शांति होनी चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार इस दिशा में जिम्मेदारी से काम कर रही होगी।"
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ और उनके 'मोदी के दोस्त' कहे जाने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दोस्ती का लाभ देश के 140 करोड़ लोगों को मिलना चाहिए।
उन्होंने याद दिलाया कि जब ट्रंप ने पहले दोस्ती स्वीकार नहीं की थी, तब उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाकर कई उद्योगों को चौपट कर दिया था। भदोही जनपद में कालीन उद्योग इसका एक प्रमुख उदाहरण है।
धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार को "मजबूत नहीं, बल्कि मजबूर और बैसाखियों की सरकार" बताया। उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ वोट अमान्य हुए थे, लेकिन क्रॉस वोटिंग नहीं हुई थी।
जहूराबाद विधानसभा सीट से नूरिया अंसारी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर यादव ने कहा, "इस पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अफजल अंसारी मिलकर लेंगे। इस बार जहूराबाद सीट हर हालत में समाजवादी पार्टी के पाले में जाएगी।"
अब्बास अंसारी के मामले पर उन्होंने कहा कि अंसारी के बरी होने और सदस्यता बहाल होने में कई अड़चनें आईं। जिस दिन कोर्ट ने सजा सुनाई थी, उसी दिन रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, लेकिन उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भी सदस्यता बहाल करने में देरी की गई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इन सभी घटनाओं पर नजर बनाए हुए है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 9:34 PM IST