राजनीति: उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत बिहार के लिए शुभ संकेत उपेंद्र कुशवाहा

पटना, 10 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की शानदार जीत पर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि यह जीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एकजुटता और ताकत का प्रतीक है। 2025 की शुरुआत में उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत तय थी, लेकिन इतने बड़े अंतर से जीत की उम्मीद नहीं थी। हमें अपेक्षा से कहीं अधिक वोट मिले। सभी मतदाताओं का हम आभार व्यक्त करते हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने इस जीत को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी एनडीए को उम्मीद से अधिक समर्थन मिलेगा और गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में जनता एनडीए के साथ है। जिस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के संकेत मिले, वही स्थिति बिहार में भी दिखेगी। एनडीए को अप्रत्याशित समर्थन मिलेगा।
विपक्ष के क्रॉस वोटिंग के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार लगातार हर वर्ग के लिए काम कर रही है।
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया और कहा, "विपक्ष को सरकार का काम दिखता नहीं है। वे अनर्गल बयानबाजी करते हैं, लेकिन जनता सब देख रही है। एनडीए के पास जनता का विश्वास है और यह विश्वास बिहार में भी दिखेगा।"
तेजस्वी यादव के उस बयान पर कि नीतीश सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है, उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, "यह बकवास है। तेजस्वी यादव की कोई सोच ही नहीं है, तो नकल की बात कहां से आती है? नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश में विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार अपने विजन के आधार पर काम कर रही है।"
महागठबंधन के सीट बंटवारे की समय सीमा पर टिप्पणी करते हुए कुशवाहा ने कहा, "उनका सीट बंटवारा कब होगा, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं। एनडीए में समय पर सब कुछ तय हो जाएगा। बिहार में एनडीए न केवल जीत हासिल करेगा, बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।"
नेपाल में हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कुशवाहा ने कहा, "पड़ोसी देश में बनी स्थिति चिंताजनक है। हम इस पर नजर रखे हुए हैं और स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 9:49 PM IST