राजनीति: विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद अनिल विज

विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद  अनिल विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दी गई राहत राशि पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को केवल रोने की आदत है।

अंबाला, 10 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दी गई राहत राशि पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को केवल रोने की आदत है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ग्रस्त राज्यों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए और हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की थी। जिस बच्चे को रोने की आदत होती है, वह दूध पिलाने पर भी रोता है। राहत राशि का उपयोग करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। हरियाणा हो या पंजाब, सभी राज्यों के पास राहत के लिए अपने फंड भी हैं। हमारे प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति हैं जिनका दिल हर पल जनता के लिए धड़कता है।”

वहीं, इनेलो नेता अभय चौटाला ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी के डर से भाजपा के साथ गुप्त समझौता किया, जिसके चलते हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी। इस पर अनिल विज ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, “किसने किसके साथ समझौता किया, किसने किसे हरवाया, यह सब बेकार की बातें हैं। भाजपा ने अपने दम पर तीसरी बार सरकार बनाई है। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा ड्राइवर बताया, जिसे न स्टीयरिंग पकड़ना आता है और न ही गियर बदलना। इस पर अनिल विज ने कहा, “यह तो जांच का विषय है कि रणदीप सुरजेवाला ने खुद ड्राइविंग स्कूल में कोई परीक्षा दी है या नहीं। अगर उन्हें गाड़ी चलानी आती, तो कांग्रेस तीन बार से सत्ता से बाहर न होती। उनका पैर तो हमेशा ब्रेक पर ही अटका रहता है।”

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है और उनकी सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। विपक्ष के नेता जो आरोप लगा रहे हैं, ये उनकी बौखलाहट को दिखाता है। जनता सब देख रही है और समय-समय पर जवाब भी देती रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story